भारत के सख्त तेवर, कहा- पहले चीन हटाएं अपनी सेना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020
ladakh border

 

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने के लिए बातचीत का दौर लगातार जारी है। सोमवार को भारत-चीन की सेना के अधिकारियों के बीच हुई बैठक काफी लंबे वक्त तक चली। बैठक में भारत की ओर से सख्त रुप अपनाया गया। भारत ने मांग की कि चीन को सभी विवादित प्वाइंट से तुरंत पीछे हटना चाहिए। साथ ही सेना को पीछे हटाने की शुरुआत चीन ही करे, क्योंकि विवाद को बढ़ावा भी उसने ही दिया है।

12 घंटे तक चली बैठक के प्रमुख बिंदु

  • चीन लद्दाख सीमा पर सभी विवादित प्वाइंट्स से पीछे हटे।
  • लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से दोनों ओर से सेना को पीछे हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए, जिसपर आगे बढ़ा जाए।
  • चीन ने पहले नियम तोड़े थे, ऐसे में सैनिकों को पीछे हटाने की शुरुआत चीन करे और फिर भारत उसे फॉलो करेगा।
  • पैंगोंग त्सो फिंगर इलाकों से तुरंत चीनी सेना पीछे हटे. हॉटस्प्रिंग, देपसांग का मसला भी भारत ने बैठक में उठाया।

भारत की ओर से दो टूक कह दिया गया है कि अगर चीन पूरी तरह से वापस जाने और पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं करेगा, तो भारतीय सेना लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है। यानी सर्दियों में भी भारतीय सेना सीमा पर डटी रहेगी।

सोमवार सुबह करीब नौ बजे ये बैठक शुरू हुई थी, जो देर रात तक चलती रही। अब मंगलवार को एक बार फिर दोनों देशों की सेना के कोर कमांडर आमने-सामने हो सकते हैं। ऐसे में इस विवाद को निपटाने के लिए लगातार बातचीत करने की कोशिश जारी रहेगी।