कोरोना महामारी का सेंटर पॉइंट बना भारत, बाकि देशो से अधिक हुए केस

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हर रोज़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। जिसके चलते देश भर में अब तक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। जिसमे से 49,980 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी। भारत आज कोरोना वायरस का मेन स्पॉट बन चूका है। भारत में अब ब्राजील और अमेरिका से भी ज्यादा केस आने लगे है। भारत में संक्रमण की शुरुआत के बाद पहली बार ने मामलों का सात दिन का औसत संयुक्त राज्य या ब्राजील से भी ज्यादा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक 11 अगस्त को, भारत में रोज 60,000 से अधिक नए मामलों का औसत अमेरिका और ब्राजील के ऊपर निकल रहे है। भारत में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।

वही अगर बात की जाये अमेरिका, ब्राज़ील और भारत की तो भारत में में हफ्ते की शुरुआत में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। तीनों देशो के ग्राफ जुलाई के अंत में ब्राज़ील औसत है वही अमेरिका कोरोना संक्रमितों में गिरावट दर्ज की गई और भारत में ग्राफ लगातार ऊपर उठता जा रहा है। ब्राजील या अमेरिका की तुलना में भारत में लगातार मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में 24 दिन में कोरोना के संक्रमित दुगने होते जा रहे है।