IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका हुई 55 रन पर आल आउट, मोहम्मद सिराज ने दिखाया कमाल, लिए इतने विकेट

Meghraj Chouhan
Published:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। दोनी देशों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच सेंचुरियन में खेला गया था। जिसको जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी।

आज दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में उत्साह देखने लायक है। यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मगर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी कुल 55 रन पर सिमट गई है। दक्षिण अफ्रीका ने केवल 23.2 ओवरों का सामना किया।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके है। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए है। बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ खाली रहें। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेन्ने ने सबसे अत्यधिक 15 रन का योगदान किया है। इसके बाद भारत के बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर मौजूद है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट खो दिया है।