Ind vs Eng: इंडिया की जबरदस्त हार, टीम में होंगे बदलाव !

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2021

नई दिल्ली। लीड्स टेस्ट मैच में आज टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है। जिसके बाद इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं। कप्तान विराट ने कहा, ‘हम रोटेशन के बारे में बातचीत करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा।’

Also Read: जलियांवाला बाग ने अपनाया नया अवतार, PM मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम जानते थे कि जब हम 78 रन पर आउट हुए तो हम इसमें पिछड़ गए थे। विपक्षी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। हमने महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और अगले दिन के बारे में सोचा लेकिन आज (चौथे दिन) सुबह इंग्लिश गेंदबाजों में शानदार खेल दिखाया और दबाव हम पर आ गया।’ विराट कोहली ने आगे कहा कि हम गेंदबाजों को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दे पाए। इंग्लैंड में बल्लेबाजी कभी भी खराब हो सकती है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन गेंद के साथ इंग्लैंड के अनुशासन ने हमें कुछ गलतियां करने के लिए मजबूर किया। उससे निपटना मुश्किल था। जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की तो पिच ज्यादा नहीं बदली थी, इसलिए उन्होंने बल्ले से बहुत अधिक फायदा उठाया और बेहतर निर्णय लिए। ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड जीतने के योग्य था।

साथ ही विराट कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर कहा कि दूसरे स्पिनर का खेलना पिच पर निर्भर करेगा और हम इस पर बाद में फैसला करेंगे। यह पिच की नमी पर निर्भर करता है कि मैच पांच दिनों तक कैसा चलेगा। सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

आपको बता दें कि, मौजूदा सीरीज में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर भी जो रूट से कम रन बनाए हैं। इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के मिलाकर जो रूट से 126 रन कम हैं। जो रूट ने टेस्ट सीरीज में अबतक 5 पारियों में 507 रन बना लिये हैं। जिनमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. रूट ने नॉटिंघम, लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट में शतक ठोके हैं, वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में सिर्फ 1-1 अर्धशतक लगाया है।