IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के, 151 रनों से दी शिकस्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2021

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से मात दे दी है। बता दें कि, लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पांच दिनों तक जोरदार टक्कर देखने को मिली। जिसके चलते टीम इंडिया ने मैच के 5वें दिन इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए और जीत अपने नाम कर ली। बता दें कि, पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। साथ ही बता दें कि, टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ये तीसरी जीत है। उसे सात साल बाद यहां पर जीत हासिल हुई है। दरअसल, इससे पहले 2014 के दौरे में इंग्लैंड को मात दी थी।

वही आज के इस शानदार मैच के दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 272 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की टीम शुरू से इस लक्ष्य के करीब पहुंचते हुए भी नहीं दिखी। आज की जीत मानो भारत के नाम ही लिखी थी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए. 1 के स्कोर पर इंग्लैंड को दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद युवा बल्लेबाज हसीब हमीद और कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने को कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की।

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के, 151 रनों से दी शिकस्त

हालांकि, ये जोड़ी खतरनाक हो रही थी लेकिन उसी समय ईशांत शर्मा ने हमीद को LBW कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। हमीद 9 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को चौथा झटका चाय से ठीक पहले लगा। ईशांत ने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। चाय तक इंग्लैंड के 4 विकेट 67 रन पर गिर चुके थे।