Ind vs Aus: रोहित शर्मा के पिता आए कोरोना की चपेट में, इसलिए नहीं गए ऑस्ट्रेलिया!

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 26, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम अपने मैच विनर में से एक रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरने वाली है। दरअसल, इसके पीछे की वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है। वही, बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान ही यह बताया था कि, रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए उन्हें वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा के बाहर होने की एक और बड़ी वजह सामने आ रही है। खेल पत्रकार ने दावा किया कि, रोहित शर्मा अपने पिता की बीमारी की वजह से भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए।

वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खेल पत्रकार ने बताया है कि, क्रिकेटर रोहित शर्मा के पिता कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और यही वजह है कि रोहित टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए। खेल पत्रकार ने बताया कि, रोहित शर्मा आईपीएल के बाद सीधे मुंबई अपने पिता की वजह से ही आए। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं और इसीलिए वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए।

बता दें कि, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई की मांग को मान ले तो। बता दें कि, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील की मांग की है। अगर ऐसा होता है तो दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के साथ शामिल हो सकते हैं।