BBC raid : BBC के ऑफिस में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल

ashish_ghamasan
Published on:

New Delhi। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation) के राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर में 19 घंटे से ज्यादा समय से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। बताया जा रहा है कि कल देर रात तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन दफ्तरों में खोजबीन की है।

क्या है BBC raid का मामला?

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 14 फरवरी यानी मंगलवार की सुबह करीब सवा 11 बजे इनकम टैक्स (income tax department) की टीम BBC के दफ्तर में पहुंची थी और सर्वे का काम शुरू किया था। रात भर आयकर विभाग के अधिकारी जांच करते रहे। इनकम टैक्स की टीम में करीब 15 से 20 अधिकारी मौजूद हैं। सर्वे को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरु हो गई।

Also Read – हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक बार फिर रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर

बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की खबर सामने आते ही देश का सियासी पारा हाई हो गया है। मंगलवार को यह भी खबर आई थी कि, बीबीसी के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है।

यहां इनकम टैक्स की कार्रवाई पिछले 19 घंटे से चल रही है। बीबीसी पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। हालात की तुलना इमरजेंसी से की जा रही है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि सारी कार्रवाई नियमों के तहत हो रही है और अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल बताया।

रेड की सूचना बीबीसी के लंदन स्थित हेडक्वार्टर को दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, BBC दुनिया की प्रतिष्ठित और बहुत पुरानी मीडिया संगठन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15-20 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीमें मंगलवार को बीबीसी के दफ्तर पहुंची और सर्वे शुरू कर दिया। मालूम हो कि बीते दिनों बीबीसी ने गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री (BBC modi documentary) बनाई थी।

Also Read – Breaking News : BBC के दफ्तर में दिल्ली से मुंबई तक आयकर विभाग का छापा, सील किए गए ऑफिस, स्टाफ के फोन जब्त