कोरोना काल में कम हुई बर्ड हिट की घटना, एयरपोर्ट के आस पास मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 15, 2020

इंदौर। शहर में बुधवार को विमानतल पर वार्षिक एन्टी हाइजेकिंग संपन्न हुआ। यहां पर कलेक्टर मनीष सिंह ने विमानतल समिति और पर्यावरण समिति के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान बताया गया कि पिछले साल विमानतल पर 20 बर्ड हिट की घटना हुई थी। जबकि इस वर्ष कोरोना काल में जून और जुलाई में एक-एक बर्ड हिट की घटना सामने आई है।

इसके अलावा इस बैठक में तय हुआ कि एयरपोर्ट के दायरे में अंदर वन विभाग तय समय अवधि में बर्ड मैपिंग का काम करेगा। इस बैठक में यह भी मांग की गई कि विमानतल क्षेत्र के आसपास 4 से 5 किलोमीटर के इलाके में मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। इसके अलावा यहां एक रास्ते को बनाने की भी मांग की गई है जो कि विमानतल के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा निरीक्षण के लिए और आपदा के समय मददगार हो सकता है।