Indore News : इंदौर में पहले ट्रामा सेंटर का शुभारंभ….

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 29, 2021

इन्दौर : शहर इन्दौर में शहर के पहले ट्रामा सेंटर “इन्दौर ट्रामा सेंटर” का शुभारंभ दिनांक 31/01/2021 को होना है। हास्पिटल के संचालक ने बताया कि उक्त हास्पिटल दयालबाग कालोनी, होली क्रॉस स्कूल के पास, खण्डवा रोड, इन्दौर पर शुरू हो रहा है।

उक्त हास्पिटल शहर का पहला ट्रामा सेंटर और यह हास्पिटल 35 बेड का सर्वसुविधायुक्त हास्पिटल है, जिसमें काम्पेक्स ट्रामा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, स्पाईन सर्जरी, स्पोर्ट मेडिसीन (ऑथ्रोस्कोपी) व सर्जरी, एलिजरो एण्ड डिर्पोमीटी करेक्शन, पिडियाट्रिक ऑथोपेडिक्स, मिनीमल इन्वेस्यू सर्जरी, जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक एण्ड वस्कूलर सर्जरी, यूरोलॉजी, आब्सटेट्रिक एण्ड गायनकोलॉजी, ई.एन.टी. सर्जरी, मेक्सीलोफेशियल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, चेस्ट मेडिसिन, पिडियाट्रिक्स, कार्डियोलॉजी, नेप्रोलॉजी, स्कीन एण्ड कस्मेटिकोलॉजी, डेंटल क्लीनिक, आई स्पेशलिस्ट की सुविधा उपलब्ध है साथ ही हास्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा, सर्वउपकरणयुक्त आई.सी.यू.. फार्मेसी, एम्बुलेंस, माड्यूलर ओटी, डिजीटल एक्सरे, सोनोग्राफी, ईसीजी, इको, फिजियिाथेरेपी, पैथॉलाजी एवं केटिन आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।

पूर्व में हड्डी रोग के इलाज हेतु शहर से बाहर अलग-अलग हास्पिटल में जाना पड़ता था, किन्तु अब हड्डी रोग से संबंधित सारे इलाज एक ही हास्पिटल सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ हो जावेंगे, इससे आमजनों को सुविधा प्रदान होगी। संचालक ने बताया कि उक्त ट्रामा सेंटर का शुभारंभ दिनांक 31/01/2021 को सुबह 10.30, जिसकी अध्यक्षता सुश्री उषा ठाकुरजी, मंत्री लोक संस्कृति व पर्यटन विभाग म.प्र.शासन भोपाल में सम्पन्न होकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बलीरामजी पटेल प्रांत प्रचारक आरएसएस, अतिथि श्री मधुजी वर्मा पूर्व आईडीए अध्यक्ष व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।