लोकायुक्त के छापे में महिला सरपंच के पास मिली 10 करोड़ की संपत्ति

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 31, 2021

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई महिला सरपंच 10 करोड़ की अवैध संपत्ति इकट्ठा कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ है रीवा के पास बैजनाथ गांव में जब लोकायुक्त ने वहां की सरपंच सुधा सिंह के निवास पर छापा मारा तो लोकायुक्त की टीम यह देखकर हतप्रभ रह गई कि सुधा सिंह जिस बंगले की मालकिन है उस बंगले में आलीशान स्विमिंग पूल के साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं भी है इसके साथ ही 30 बड़ी गाड़ियां उनके घर में पाई गई ।

बताया जाता है कि महिला सरपंच के दो घर हैं जिसमें से एक घर एक एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है लोकायुक्त की टीम ने लगभग 10 बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाया है कुल मिलाकर महिला सरपंच के घर पर छापेमारी का काम अभी चल रहा है और लोकायुक्त को नई-नई जानकारियां मिलती चली जा रही है।