अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 7, 2023

Cyclone Mocha Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में साइक्लोन तूफान ‘मोचा’ का प्रभाव आने वाले दिनों में गति पकड़ता हुआ दिखाई देने वाला हैं। जिसका प्रभाव पड़ोसी देशों समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने ‘मोचा’ तूफ़ान के चलते देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ झमझम बारिश की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग ने 8 मई से 12 मई तक झमाझम बारिश की आशंका जताई गई है।

IMD के द्धारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 मई तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में ऊपर की तरफ एक कम दबाव की जगह बनने की आशंका जताई गई है। 9 मई के करीब करीब ये दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर ज्यादा से ज्यादा भार डाल सकता है। यह आगे चलकर एक साइक्लोन तूफान में बदल जाएगा जो तकरीबन उत्तर की तरफ मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा।

अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस ‘मोचा’ नाम के साइक्लोन तूफान का ब्योरा कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। मौसम कार्यालय ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह इलाके में मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों, ट्रॉलरों और समुद्री एक्टिविटीज के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व के मछुआरों को 7 मई और मध्य बंगाल की खाड़ी में रहने वालों को 9 मई से पहले सेफ जगहों पर जाने के लिए आगाह कर दिया गया हैं।

Also Read – आज से इस राशि के युवाओं की बदल जाएगी तकदीर, सूर्यदेव की बरसेगी विशेष कृपा, बिजनेस में मिलेगा लाभ, आय में होगी बढ़ोतरी

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में मामूली वर्षा लेकर से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में मामूली से मध्यम बारिश के परबल आसार दिखाई दे रहे हैं। पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है। पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो दिन तेज बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में पृथक पृथक जगहों पर धूल भरी आंधी का भी अनुमान जारी किया गया हैं। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।