मुख्य बाजार में बिजली के झूलते तारो से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Akanksha
Published:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

कुछ दिन पहले भेरुदरवाज़ा मुख्य बाजार में कुशाग्र कलेक्शन के पास बिजली के खंभे पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया था।उस समय मध्य प्रदेश विधुत मण्डल के कर्मचारियों द्वारा पेड़ हटाकर बिजली के खंभे में सुधारकर बिजली को चालू तो कर दिया था परंतु उस हादसे के बाद से ही मेन लाइन के तार एक तरफ झूल रहे है जिससे कभी भी मुख्य बाजार में बड़ा हादसा हो सकता है।

विधुत मंडल की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।