इमरान खान का PM मोदी पर निशाना, कहा- आने वाले दिनों में देखेंगे की किसकी टांगें कांपती हैं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 1, 2020
imran khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते आरहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। मालूम हो कि, कुछ दिनों पहले ही पाक फौज की किरकिरी और खुलासे के बाद इमरान खान ने सारा ठीकरा विपक्ष पर फोड़ दिया है।

वही, इमरान ने भारत पर हमला बोलते हुए कहा कि, आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि किसकी टांगें कांपती है और किसके माथे पर पसीना आता है। हम पाकिस्तान के मीर कासिम, मीर जफ़र , मीर सादिक को देख रहे हैं । ये वो लोग हैं जो नरेंद्र मोदी की बोली बोल रहे हैं। पुलवामा पर जैसे मैंने कंडक्ट किया, उस पर पूरी दुनिया से मुबारकबाद आई और ये लोग कह रहे हैं कि ये हमने डरके किया।

साथ ही, इमरान खान ने कहा कि, हिंदुस्तान में वो हुकूमत आई है जो मुसलमानों के खिलाफ है। कश्मीर के लोगो के साथ कभी किसी हुकूमत ने अच्छा नहीं किया, जो अभी हुआ है, इन सबको देखते हुए एक मजबूत फौज़ की ज़रूरत है। साथ ही इमरान खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, विपक्ष कोरोना, FATF , पाक फौज और ISI के मामले में जानबूझ कर उनकी सरकार को बदनाम कर रहा है।

इमरान खान ने गिलगित बाल्टिस्तान को पाकिस्तानी प्रांत का दर्जा मिलने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि, गिलगित बाल्टिस्तान पीछे रह गया, क्योंकि यहां कोई हाईवे नहीं था। बलूचिस्तान भी पीछे रह गया है, पंजाब और सिंध के अंदरूनी इलाके भी पिछड़ गए। साथ ही, इमरान खान ने वादा किया कि, आने वाले दिनों में पिछड़े हुए इलाकों में सारा विकास किया होगा।