PM आवास पर हुई अहम बैठक, अफगानिस्तान पर है पैनी नजर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। पूरी दुनिया की नजर इस समय तालिबान और अफगानिस्तान पर ही है। वहीं तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया है। जिसके चलते आज पीएम आवास पर 7 लोक कल्याण मार्ग (7 LKM) पर इस समय बड़ी बैठक हो रही है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल मौजूद हैं। वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में हैं। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल के नंबर भी जारी किए। स्पेशल सेल को अफगानिस्तान से प्रत्यावर्तन और अन्य अनुरोधों के समन्वय के लिए स्थापित किया गया है।

Phone numbers: +91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785
WhatsApp number: +91-8010611290
E-mail: SituationRoom@mea.gov.in

वहीं दूसरी ओर, सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन काबुल से 120 भारतीयों को लेकर आज भारत आ गया। सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन को पहले गुजरात के जामनगर में रोका गया। फिर इसे हिंडन एयरबेस लाया गया। वापस आने वालों में भारतीय दूतावास के कई कर्मचारी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय पत्रकार शामिल हैं। भारतीय दूतावास के सभी लोग लौट आए है।