दिल्ली में अगले दो दिन मुसलाधार बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 28, 2020
weather alert

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि मानसून इस बार दिल्ली पर ज्यादा मेहरबान नही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में ठीक-थक बारिश का अनुमान लगाता है। इसी बीच क्षेत्रीय मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जुलाई को जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। इससे कई इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है।

इतना ही नहीं बारिश की वजह से कई रूट पर अत्‍यधिक पानी जमा होने से आमलोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 29 और 30 जुलाई की शाम को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 29 और 30 जुलाई की शाम को 65 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है। इससे यातायात में बाधा, प्रमुख सड़कों पर जल-जमाव और जल आपूर्ति और बिजली जैसी सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है। इसको देखते हुए पहले से ही तैयारी करने की बात कही गई है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्तमान में मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। 28 जुलाई की शाम से मॉनसून ट्रफ दक्षिण की ओर जाएगी और दिल्ली-एनसीआर के बहुत करीब से गुजरती रहेगी। इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम यूपी और उत्तर पूर्व राजस्थान तक पहुंचेंगी।