IMD Update : इन जिलों में शुरू होगी अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के हैं आसार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 11, 2022

मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों का मौसम अब उत्तरी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से प्रभावित होने की तैयारी में है। जहां एक ओर देश के अलगअलग राज्यों के विभिन्न जिलों में ठंड का असर बड़ रहा है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के कुछ एक राज्यों के कुछ एक इलाकों में हल्की बूंदा बंदी से लेकर सामान्य से कुछ तेज बारिश भी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।IMD Update : इन जिलों में शुरू होगी अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के हैं आसार

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश का मौसम

IMD Update : इन जिलों में शुरू होगी अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के हैं आसार

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहां उत्तरी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं का असर देखने को मिल रहा है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ एक जिलों में हल्की सामान्य बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ एक जिलों में आने वाले 24 घंटों के अंदर सामान्य से लेकर कुछ तेज बारिश की संभावना बन रही है, वहीं राजधानी भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदा बांदी से लेकर सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग के द्वारा जताया जा रहा है।

Also Read-Goa CM प्रमोद का इंदौर दौरा निरस्त, शहर की इस व्यवस्था का करने वाले थे जायजा

राजधानी दिल्ली में भी बढ़ेगी ठंड

IMD Update : इन जिलों में शुरू होगी अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड, इतने राज्यों में बूंदाबांदी के हैं आसार

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो जहां अब तक राजधानी दिल्ली में अच्छी खासी ठंड सामान्यतः हर वर्ष हो जाती थी, परन्तु इस वर्ष दिल्ली के मौसम में अबतक ठंड का वो अहसास देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में देश के उत्तरी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं का प्रभाव अगले एक से दो दिनों में देखने को मिल सकता है।

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान रायलसीमा और केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में हिमपात और हल्की बारिश की संभावना इन सभी राज्यों के कुछ एक जिलों में मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है।