IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 24, 2022

देश में मानसून की विदाई के वक्त हो रही बेमौसम बरसात मुश्किलें पैदा कर रही है। कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जल जमाव की स्थिति होने से देश के राज्यों के जिलों में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में सामान्य जनजीवन भी दुष्प्रभावित हो रहा है और उक्त इलाकों के नागरिकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

Also Read-Share Market Tips : इस शेयर ने दिया पांच सालों में 85 गुना रिटर्न, जानिए कम्पनी का नाम

दिल्ली एनसीआर में हुआ जलजमाव

राजधानी दिल्ली और लगे हुए राज्यों के जिले सहित एनसीआर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुग्राम के हालात इस दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल भरे रहे और कई इलाकों में पानी सड़कों और गलियों में जमा हो गया, जिससे इलाके का आवागमन दुष्प्रभावित हुआ है।

IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

Also Read-MP Weather : प्रदेश में फिर उफान पर नदी-नाले, 9 जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भूस्खलन

एक और जहां देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मच रहा है, वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की घटना से हालात बिगड़ रहे हैं। घारचूला में तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास पहाड़ के गिरने से अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अबतक प्राप्त नहीं हुई है।

IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

यूपी बिहार में बिजली गिरने से 18 मौतें

देश में जहां भारी बारिश मुसीबत का कारण बनी हुई है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से 18 लोग काल के गाल में समा गए। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 7 लोगों के मरने की खबर मिल रही है, वहीं बिहार में अलग-अलग जिलों के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से करीब 11 लोगों की जान चली गई।

IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट

एमपी में 9 जिलों में यलो अलर्ट

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश की एक बार फिर से संभावना बन रही है। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ में बिजली गिरने के भी न्यूनतम संभावना है। आगर, शाजापुर, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार, खरगोन में भारी बारिश का यलो अलर्ट भोपाल मौसम विभाग ने जारी किया है।

IMD Rainfall Alert : कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, इन प्रदेशों में बिजली गिरने से हुई 18 मौत, मौसम विभाग का जारी है अलर्ट