IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 31, 2021
MP Weather Update

देशभर में मानसून भले ही कम हो गया हो, लेकिन इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में अभी भी मानसून का कहर बरप रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौजम विभाग के अनुसार, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में 2 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है.

31 अगस्त को बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में बारिश का अनुमान जताया गया है.

31 अगस्त को उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य में पिछले हफ्ते लगातार बारिश हुई है. जिससे देहरादून के कुछ हिस्सों में लैंडस्लाइड और जलभराव देखने को मिला है. राज्य में लगातार बारिश के चलते 5 नेशनल हाइवे, 15 स्टेट हाइवे समेत 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. उन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में भारी बारिश के चलते दर्जनों सड़कें टूट गई हैं और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.