IMD Alert: राजधानी में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, छा सकते है बादल, होगी हल्की बारिश

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 13, 2023

IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम टेंपरेचर सामान्य से दो डिग्री कम, 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. अधिकतम टेंपरेचर के 20 डिग्री सेल्सियस के करीब होने की आशंका है.

तेज हवाएं चलेंगी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं. मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही.और इसी के साथ शीत लहर चलने लगेगी।

IMD Alert: राजधानी में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, छा सकते है बादल, होगी हल्की बारिश

Also Read – अनुष्का शर्मा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, सेल्स टैक्स विभाग को दी चुनौती

प्रदूषण की स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के मध्य एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषप्रद’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है. वहीं 201 से 300 के मध्य ‘खराब’, 301 से 400 के मध्य ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.