IMD Alert : इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 29, 2023

नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन अब भी बारिश का दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि एक नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से कई राज्यों में मौसम का हाल एक बार फिर बदल सकता है।

देशभर के तमाम राज्यों का मौसम एक बार फिर यू टर्न लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मार्च को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में ओले गिरने की आशंका है।

विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं। 29 मार्च को भी दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है। मौसम केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 1 और 2 अप्रैल को मौसम बिगड़ेगा और लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Also Raed – पुणे लोकसभा सीट से सांसद और महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

कई राज्यों में 30 और 31 मार्च को गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक किसानों के लिए भी सलाह जारी की गई है। किसान अपना और अपने पशुओं का खास ख्याल रखें। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों को काफी ज्यादा परेशानियां आई थी।