पुणे लोकसभा सीट से सांसद और महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता गिरीश बापट का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। लोकसभा क्षेत्र पुणे से भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता गिरीश बापट का 72 वर्ष की उम्र में पुणे में निधन हो गया। बीजेपी सांसद गिरीश बापट का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनका पिछले कुछ दिनों से पुणे के दीनानाथ अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह पिछले डेढ़ साल से बीमार चल रहे थे। उनकी सप्ताह में तीन बार डायलिसिस होती थी। गिरीश बापट को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गिरीश बापट 2019 में पहली बार पुणे से सांसद चुने गए थे। गिरीश बापट 1973 से राजनीति में सक्रिय थे। पुणे में बीजेपी के सफल आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्हें पुणे की ताकत गिरीश बापट के नाम से जाना जाता था। गिरीश बापट के करीबियों का कहना है कि आज शाम 7 बजे उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

Also Read – Breaking : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 मई को एक चरण में होगा मतदान

बीजेपी के पुणे शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने गिरीश बापट के निधन की जानकारी मीडिया को दी। गिरीश बापट के निधन पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा, पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। चार दशकों के अपने करियर में गिरीश बापट ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा एक व्यापक रुख अपनाया है। बापट कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए थे।