IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी आफतभरी बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 14, 2023

IMD Rainfall Alert : देशभर के कई राज्यों में वर्षा की हलचल जारी रहने वाली है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बरसात का हाहाकार देखने को मिलेगा। उत्तराखंड, हिमाचल में धुआंधार बरसात की भविष्यवाणी की गई है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई पूर्वी राज्यों में जोरदार बरसात और बाढ़ का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को लेकर मीटिंग कर चुके हैं। वहीं प्रभावित इलाकों का जायजा भी लेंगे।

बिहार, झारखंड, बंगाल समेत उड़ीसा तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत उड़ीसा के कुछ भागों में 24 घंटे तक भयंकर बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही टेंपरेचर में भी भारी कमी देखने को मिल सकती है। यूपी, दिल्ली में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी आफतभरी बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पूरे राज्य में भी बरसात की एक्टिविटीज जारी रहने वाली है। असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में भी भारी वर्षा की भविष्वाणी की गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में भी भूस्खलन एवं बाढ़ से लोगों को सतर्क रहने के लिए इस समय पिकनिक और ट्रैवल पर जाने पर रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में तूफानी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी का अनुमान व्यक्त किया गया है।

पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी आफतभरी बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसी के साथ हरियाणा के 18 और पंजाब के 12 जिलों में भयंकर बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। जबकि लखनऊ, गाजियाबाद में आंधी तूफान और चमक के साथ धुआंधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि आगामी 15 दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भयंकर वर्षा का चरण जारी रहेगा।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी आफतभरी बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं अब आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में तूफानी वर्षा का हाई अलर्ट जारी किया गया हैं। उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान उत्तर प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बिहार में 4 दिनों तक तेज बरसात की हलचल जारी रहने वाली है। उड़ीसा में अगले 5 दिनों तक तूफानी बारिश देखने को मिलेगी। जबकि झारखंड में 17 जुलाई तक जोरदार वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज बरसात की हलचल देखने को मिल सकती है।

इन क्षेत्रों में अलर्ट

  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में दूसरी दूसरी जगहों पर भारी से भयंकर बारिश हो सकती है।
  • हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में दूसरी दूसरी जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। .
  • उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार में अलग-अलग जगहों पर तेज से अत्यंत आफतभरी बारिश हो सकती है।
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।