IMD Alert: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में तेज हवाओं-गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj Chouhan
Published:

IMD Alert: दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अपनी चेतावनी को पहले जारी किए गए ‘ऑरेंज’ अलर्ट से बढ़ाकर ‘रेड’ अलर्ट कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है, लेकिन बाद में इसका प्रभाव कम होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, अगले 3-4 दिनों के दौरान असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

‘कुछ राज्यों में भारी बारिश का कहर’

उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में सोमवार और मंगलवार को भारी वर्षा होने का अनुमान है। IMD ने अरुणाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट और असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी वर्षा की उम्मीद है। इसके अलावा, सोमवार को पूर्वोत्तर बिहार में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

‘इन राज्यों में गर्मी का प्रकोप’

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी 17 जून से 18 जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान, जम्मू और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 17 जून से 18 जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की भी संभावना है।

‘मानसून का आगमन’

IMD की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले कुछ दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अनुमान है।