IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 28, 2023

देश के राजधानी समेत तमाम राज्यों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में 29 से 30 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि माह के आखिरी महीने में कई हिस्सों में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि आज दिनभर अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे। इसके साथ ही 29 और 30 मार्च से सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कल भी बादल देखने को मिलेंगे। जिसके बाद 30 और 31 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD के अनुसार, कल यानि 29 मार्च से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि 29 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में भी 29-30 मार्च को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ कर असर देखने को मिल सकता है। जिसका प्रभाव देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल सकता है। अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो राजधानी लखनऊ और वाराणसी में भी मौसम साफ रहने की वजह से दिन में तेज धूप देखने को मिल रही है। जिस वजह से तापमान मे भी बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है।

Also Read : Optical Illusion: बूझो तो जानें! सिर्फ जीनियस ही इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर को ढूंढ पाए, आप भी जरूर करें Try

वेस्टर्न अलर्ट की वजह से पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में बारिश देखने को मिलेगा।