Optical Illusion: बूझो तो जानें! सिर्फ जीनियस ही इस तस्वीर में छिपे 5 अंतर को ढूंढ पाए, आप भी जरूर करें Try

Simran Vaidya
Published on:

चलिए दोस्तों अजा हम यहां फिर आपके लिए कुछ बेहद खास और दिलचस्प सा क्विज लेकर आए हैं जिसकी तस्वीरें आपको आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलती रहती हैं। इसी के साथ आपने ये भी नोटिस किया होगा की अक्सर ये तस्वीरों वाले क्विज और गेम्स वायरल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वायरल होते रहते हैं। इस दिलचस्प क्विज और गेम्स में या तो आपको फोटो में छिपी चीजें तलाशना होता हैं, या इन तस्वीरों में कोई हाईड मिस्टेक्स या फिर इन अवेलेबल फोटो में डिफरेंस को फाइंड करना होता हैं। ऐसे इंटरेस्टिंग क्विज और गेम्स खेलने में लोगों को काफी ज्यादा मजा आता है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक मजेदार गेम लेकर आए हैं। यहां आपके समक्ष जो तस्वीर उपस्थित हैं, उसमें आपको पांच अंतर खोजने हैं।

क्या है तस्वीर में

यहां आपके सामने जो तस्वीरे हैं वो देखने में बिल्कुल एक सामान हैं। हालांकि, यदि आप इस फोटो को थोड़ा गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे की इस दी गई तस्वीर में ये पांच गलतिया हैं जो आपको ध्यान से देखने पर तुरंत नजर आ जाएगी। चलिए फिर बात करते हैं की इन दोनों ही तस्वीरों में आपको लोमड़ी दिखाई दे रही होगी। लोमड़ी किसी फॉरेस्ट जैसे स्थान पर खड़ी है। क्या 10 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे ये चुनौती?

Optical Illusion (Credit: Info Teaser Youtube)

तो दोस्तों बताइए की क्या आपने ढूंढ लिए ये अनसुलझे पांच अंतर? यदि yes, तो रियल में आपकी आंखें काफी तेज हैं। इन 5 अंतर को खोजने के बाद आप स्वयं को जीनियस कह सकते हैं। हालांकि, यदि आपको इन दी गई तस्वीरों में अंतर नहीं भी दिखाई दे, तब भी आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Also Read – IAS Interview Question: वो ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नही होती है?

ये रहा जवाब

यहां बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता हैं कि इस क्विज में जरा भी वास्तविकता नहीं हैं साथ ही रीडर्स इसे फेक भी बता रहे हैं। लेकिन ये सब तो नजरिए का खेल हैं क्योंकि इसमें पांच अंतर तो उपस्थित हैं जिन्हें आपको खोजना हैं। चलिए आप निराश मत होइए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस तस्वीर में कहां कहां और क्या क्या गलतियां प्रेजेंट हैं। जवाब. पहला डिफरेंस तो आपको लोमड़ी का फेस देखते ही समझ आ जाएगा। पहली तस्वीर में लोमड़ी का एक दांत नजर आ रहा है, जबकि सेकेंड फोटो में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। दूसरा अंतर लोमड़ी के पीछे के पैर में है। पहली तस्वीर में लोमड़ी के पिछले पैर के बाल (Fur) में हल्का वेव है।

Optical Illusion Quiz (Pic Credit: Info Teaser Youtube)

वहीं, दूसरी फोटो में वो एकदम सपाट है। तीसरा अंतर लोमड़ी के कान से लग कर जो वृक्ष नजर आ रहा है। उसमें हैं। पहली तस्वीर में वृक्ष की एक शाखा कम है। चौथा अंतर आपको लोमड़ी के पिछले पैरों की ओर पड़े पत्थर के पास नजर आएगा। पहली तस्वीर में पत्थर के पास कोई घास नहीं है। जबकि दूसरी फोटो में आपको पत्थर के पास घास नजर आ जाएगी। पांचवा अंतर है लोमड़ी के अगले पैरों के पास लगी घास में। अब आपको यकीनन सभी अंतर नजर आ गए होंगे।