IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से इन 10 जिलों में अगले 24 घंटे में होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 23, 2024

IMD Alert: राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से मौसम मेड लगातार परिवर्तन हो रहा है। आपको बता दें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले 2 से 3 दिनों में 26 मार्च तक देश के कई भागों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की होने की आशंका जताई गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड में गरज चमक के साथ हल्की बारिश बर्फबारी होने के आसार बन रही है। आपको बता दें राजस्थान के अन्य जिलों में तापमान में वृद्धि हुई है और अधिकतम तापमान समान्य से अधिक दर्ज किया गया है। इसके साथ ही राज्य के दक्षिण पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है.

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

आपको बता दें IMD ने बताया गया है कि आने वाले 4 दिनों में केरल, माहे, सौराष्ट्र रायलसीमा और कच्छ में साथ ही अगले 2 दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी में मौसम हल्का गर्म बने रहने की आशंका जताई गई है। अब राजधानी दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 मार्च को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे है। इसी बीच नया पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च से लेकर 27 मार्च को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से इन 10 जिलों में अगले 24 घंटे में होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने आज 23 से लेकर 26 मार्च के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है। साथ ही असम और मेघालय में 23 और 25 मार्च को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।