लीज नवीनीकरण के लिए आईडीए का मेला, बरसों से पेंडिंग हजारों केस हाथोंहाथ निपटाएंगे

Akanksha
Published on:

 

इंदौर। आईडीए पहली बार प्लाटों के लीज नवीनीकरण की फाइलें निपटाने के लिए अगले हफ्ते से मेला लगाएगा, हाथोंहाथ मामले निपटाए जाएंगे।आईडीए ने लीज नवीनीकरण के निपटाने का काम शुरू किया है। शुरुआती तौर पर तीन सौ केस निपटा दिए। उसी दौरान पता चला कि हजारों केस और हैं, इसलिए अब हर कालोनी में लीज नवीनीकरण के लिए मेला लगाएगा। इससे पहले लोगों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। जिस प्लाट में लीज नवीनीकरण सही है, उस का नवीनीकरण हाथोंहाथ कर दिया जाएगा। इंजीनियर मौके पर सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही आईडीए को ये भी पता चल जाएगा कि तय उपयोग के लिए जो प्लाट दिए गए हैं, उसका वास्तव में क्या उपयोग हो रहा है। लीज नवीनीकरण से आईडीए को करोड़ों रुपए की कमाई भी होगी। इसके साथ ही बकाया लीज रेंट भी वसूल होगा।

आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने इस साल आईडीए का रेवेन्यू बढ़ाने का दावा किया है। कोरोना के बावजूद सालभर में लगभग सात सौ करोड़ रुपए का रेवेन्यू लेने का टारगेट किया है। अगले हफ्ते से शुरू होने वाला लीज नवीनीकरण अभियान लगभग एक साल तक चलेगा।