IAS टीना डाबी ने फिर बटोरी सुर्खियां, करने जा रहीं है दूसरी शादी

राजस्थान। IAS टीना डाबी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में वो तब आई थी जब उन्होंने IAS अतहर आमिर खान से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी भी चर्चा का विषय बनी थी. हालांकि 2 साल साथ रहने के बाद अब इनका तलाक हो गया है. इन सबके बाद टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में है और इसकी वजह उनकी शादी hi है. बता दें की टीना फिर से शादी करने जा रहीं हैं.

20 अप्रैल को टीना IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी करने जा रहीं हैं. पिछले कई महीनों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. प्रदीप राजस्थान के ही है, टीना और उनकी सगाई हो गई है दोनों शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में टीना ने अपने होने वाले पति की जाति को लेकर जो बात कही है वो चर्चा में है. टीना ने अपने पति की जाति को बोनस पॉइंट बताया है. ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही इसका वीडियो उन्होंने खुद ही अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में टीना ये कहती नजर आई कि परिवार में सब खुश हैं. प्रदीप मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं. बोनस ये है कि वो मेरी मां की तरह मराठी है. दोनों एक ही सब कास्ट से हैं.

Must Read- Indore Cyber Crime : ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए कई नागरिक, क्राइम ब्रांच ने शुरू की धरपकड़

IAS टीना डाबी ने फिर बटोरी सुर्खियां, करने जा रहीं है दूसरी शादी

बता दें कि 2015 यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गावंडे राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर है. पिछले कुछ समय से साथ रहने के बाद इन दोनों ने सगाई की और 20 अप्रैल को ये शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

टीना के इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फोलोइंग है और सामने आते ही उनके फोटो वीडियो तेजी से वायरल हो जाते है. हाल ही में टीना के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वो बर्थ डे केक काटती नजर आई थी, उनके साथ प्रदीप भी वहां मौजूद थे. इस वीडियो को टीना की दोस्त डॉक्टर उषा धामू ने शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं,भविष्य में और पार्टियां करने की उम्मीद है. ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था हालांकि अक्सर ही टीना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते है.