एक ही दिल कितनी बार जीतोगे “गोल्डन बॉय” नीरज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाले और भारत का सर गर्व से ऊंचा करने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज सभी के दिलों पर छाए हुए है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने ‘खेलों के महाकुंभ’ में जो कमाल किया, उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। मगर इस युवा एथलीट ने 87.58 मीटर का थ्रो कर टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। बता दें कि, नीरज ने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 121 साल का इंतजार खत्म किया। इसके बाद नीरज को हर तरफ से बधाइयां मिलने लगीं।

वहीं कड़ी में 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट कर नीरज को बधाई दी। उन्होंने लिखा, आपने देश का सपना पूरा किया है। शुक्रिया! इसके अलावा, क्लब में आपका स्वागत है। बेहद गर्व है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।’ बिंद्रा के इस ट्वीट का जवाब नीरज ने छह दन बाद दिया है लेकिन जवाब ऐसा है जो भावुक कर देने वाला है। नीरज से इस ट्वीट से साफ झलकता है नीरज जमीन से जुड़े तो हैं ही लेकिन उनका दिल भी बहुत बड़ा है।

नीरज ने अभिनव बिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर। 2008 (बीजिंग ओलंपिक) में आपके गोल्ड ने भारतीय एथलीटों को यह विश्वास दिलाया कि हम भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। मैं क्लब में शामिल होने के लिए काफी खुश हूं और उम्मीद है कि जल्द ही हमारे साथ कई और लोग जुड़ सकते हैं।’