OBC आरक्षण का कैसे UPSC में फायदा उठाते हैं लोग, विकाश दिव्यकीर्ति ने कही ये बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 20, 2024

आरक्षण का फायदा लोग यूपीएससी में लोग कैसे उठाते हैं? नियमों में बहुत सारे ऐसे लूप होल्स हैं जिसका लोग फायदा उठा लेते हैं और उससे परीक्षा भी पास कर लेते हैं। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में खुद यह बात विकाश दिव्यकृति ने कही।


मेंटर विकास दिव्यकीर्ति ने सिविल सेवा परीक्षाओं में आरक्षण को लेकर कई बड़े खुलासे किए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा की नियमों में लूप होल्स होने के कारण कैंडिडेट सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आरक्षण के पक्ष में रहता हूं, लेकिन इसमें बहुत सी खामियां भी हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण में कई सारे पेंच हैं। उन्होंने कहा की आपको जनरल माना जाएगा अगर आप ओबीसी से हैं लेकिन क्रीमी लेयर में हैं तो। एक नियम के अनुसार अगर माता या पिता में से कोई क्लास 1 और क्लास 2 जाॅब में हैं तो आप ओबीसी कैटेगरी में नहीं हो सकते आप क्रीमीलेयर में चले जाते हैं। इसके अलावा अगर आपके माता-पिता ग्रुप सी और डी में है और आपकी आय 8 लाख रुपये से ज्यादा भी हो तो आप ओबीसी में रहते हैं।

उन्होंने कहा की इस आरक्षण में ऐसे होते हैं खेल। मुझे पर ऐसे ने उनकी प्रॉपर्टी की सीमा लागू होगी। अब मेरे पैरेंट्स गिफ्ट डीड के जरिए सारी प्राॅपटी मेरे नाम कर देंगे। अब उनकी इनकम रह गई 6 लाख और मेरी हो गई 60 लाख। ऐसे में ओबीसी आरक्षण मेरा इनकम क्राइटेरिया के लिए नहीं है, फिर मैं में महीने में 60 लाख रुपये भी कमा रहा हूं तो मैं ओबीसी से यूपीएससी की परीक्षा दूंगा और मुझे इसका फायदा मिल जायेगा।