कैसे मिला था स्मोक अटैकर्स को संसद का पास? भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया सच

Shivani Rathore
Published:

Parliament Smoke Attack: 13 दिसंबर को लोकसभा में हुए स्मोक अटैक ने हाहाकार मचा दिया। इस हमले के बाद से सभी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि आरोपियों को विजिटर पास आखिर मिले तो मिले कैसे? इस सवाल को को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम की भी चर्चाएं हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रताप सिम्हा ने ही आरोपियों में से एक को विजिटर पास दिया था।

बीजेपी सांसद ने बताया कि आरोपी सागर के पिता लगातार उनके नीचे सहायक और उनके कार्यालय के संपर्क में थे ताकि सागर शर्मा सांसद से विजिटर पास ले सकें। इसके बाद से सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें इस हमले से जुड़ी इतनी ही जानकारी मालूम है इसके अलावा वे कुछ नहीं जानते हैं। आपको बता दें, आरोपी सागर शर्मा द्वारा प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास का इस्तेमाल कर लोकसभा में एंट्री का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैसूर में उनके कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक की घटना में शामिल 6 लोगों में से पांच को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार पता चला है कि इस घटना के पीछे सावधानीपूर्वक रची हुई साजिश है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया। वहीं, सागर शर्मा और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया है। यह फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।