स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों की बहार, 15 से 18 अगस्त तक बंद रहेंगे संस्थान, जानें वजह

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 8, 2025

अगस्त महीने की शुरुआत में ही आपको एक छोटा लेकिन खास वीकेंड मिलने जा रहा है। दरअसल, 9 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन का पर्व है। यह दिन पारंपरिक रूप से भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है और देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसके तुरंत अगले दिन, 10 अगस्त (रविवार) है, जो वीकली ऑफ होता है। इस तरह, यदि आप इन दो दिनों का सही प्लान बना लें, तो परिवार के साथ नजदीकी पर्यटन स्थलों जैसे मांडू, ओंकारेश्वर या महेश्वर की यात्रा भी कर सकते हैं।

अगले हफ्ते एक और लंबा वीकेंड

अगले हफ्ते तो छुट्टियों की लाइन लगी हुई है, खासकर उज्जैन के नागरिकों के लिए। 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस है, जो राष्ट्रीय अवकाश होता है। 16 अगस्त (शनिवार) को जन्माष्टमी का पर्व है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व होता है। इस दिन भी मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में छुट्टी घोषित होती है। 17 अगस्त (रविवार) तो पहले से ही साप्ताहिक अवकाश है और अब खास बात 18 अगस्त (सोमवार) को उज्जैन तहसील में बाबा महाकाल की राजसी सवारी के कारण स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार देखा जाए तो उज्जैन के लोगों को पूरे चार दिन लगातार छुट्टी मिलने जा रही है। 15 से 18 अगस्त तक। यह एक दुर्लभ अवसर है, जब धार्मिक, राष्ट्रीय और स्थानीय कारणों से इतनी लंबी छुट्टी एकसाथ मिल रही है।

उज्जैन से बाहर के लोगों को भी मिलेगा ट्रिप प्लान करने का मौका

हालांकि उज्जैन तहसील के नागरिकों को चार दिनों की छुट्टी मिलेगी, लेकिन बाकी जिलों और राज्यों के लोगों को भी 15 से 17 अगस्त तक तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा। 16 अगस्त को जन्माष्टमी (अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश) रहेगा और 17 अगस्त को रविवार आ रहा है। इस तरह तीन दिन की छुट्टी को आप एक छोटे फैमिली ट्रिप में बदल सकते हैं। और अगर आप छुट्टी एडजस्ट कर पाते हैं, तो 18 अगस्त को भी छुट्टी लेकर चार दिन की लंबी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।

बाबा महाकाल की राजसी सवारी: एक आध्यात्मिक अनुभव

18 अगस्त को उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। जो श्रावण-भाद्रपद मास के दौरान हर सोमवार को निकाली जाती है। लेकिन यह अंतिम और सबसे भव्य सवारी होती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से उज्जैन पहुंचते हैं। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए उज्जैन तहसील में अवकाश घोषित किया गया है, ताकि स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस धार्मिक उत्सव में शामिल हो सकें।

अब आप क्या कर सकते हैं?

उज्जैन या आसपास रहते हैं तो आप बाबा महाकाल के दर्शन और शाही सवारी का आनंद ले सकते हैं। बाहर के लोग उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर या महेश्वर जैसी जगहों का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। फैमिली के साथ रोड ट्रिप, धार्मिक यात्रा या किसी शांत रिसॉर्ट में वीकेंड बिताना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।