अगले हफ्ते IDA में बनेगा इतिहास

Akanksha
Published:

इंदौर: महीने में बमुश्किल 15 लीज रिन्युअल के प्रकरण क्लियर करने वाले ida में कलेक्टर मनीष सिंह की एन्टी ब्रोकर मुहिम और सीईओ विवेक श्रोत्रिय की कसावट रंग लाई है। सिर्फ 15 दिन में सीईओ ने तमाम योजनाओं की पेंडिंग लगभग 600 लीज प्रकरणों को मुहिम चलाकर क्लियर किया है। इन्हें आजके हफ्ते कैम्प लगाकर हितग्राहियों को वितरित किया जाएगा।

अगले हफ्ते IDA में बनेगा इतिहास

इसे अब तक की पेंडेंसी क्लियर करने का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक दलालों को बाहर का रास्ता बताने के बाद अब लोग खुद ida में सम्पर्क कर रहे हैं और अपने लीज प्रकरणों को क्लियर करवाने में बढ़ चढ़कर रुचि दिखा रहे हैं। लीज रिन्युअल प्रकरणों को क्लियर करने की ये अब तक की सबसे बड़ी मुहिम बताई जा रही है