अश्लील वेब सीरीजों के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने सौपा ज्ञापन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2020
धर्म की ताजा खबर

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)


हिन्दू जागरण मंच थाना इकाई सारंगपुर द्वारा सारंगपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती को थाने पहुचकर ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में बताया गया कि छोटे पर्दे पर बड़ती हुई अश्लीलता एवं लगातार हिन्दू धर्म को ठेस पहुचाने वाले वेब सीरिज संचालित करने वाले निर्माता निर्देशक पर उचित कार्यवाही की जाये, इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू देवी देवताओं के नाम रखकर उस चरित्र को गलत तरीके से पेश करना कही ना कही हिन्दू धर्म की भावनाओं एवं आस्था के साथ खिलवाड़ है, अतः उक्त सभी ऐसी वैब सीरिज के निर्देशक तथा निर्माताओं पर ऐसी वेबसिरिज आगे से ना बनाने तथा बनाने वाले निर्देशक ओर निर्माताओं पर हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुचाने पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाए ।

ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष गगन सोनी, कपिल पुष्पद, यशांक जोशी, पंकज पुष्पद, ब्रज पुष्पद, प्रदीप पुष्पद,अभिषेक शर्मा,अंकित पुष्पद,यशवंत पुरोहित सहित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।