यहां 5 हजार में पड़ सकता है 5 रु का मास्क, न लगाने पर भुगतने पड़ेंगे इतने गंभीर परिणाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020
mask

कुल्लू : देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. बीते कई दिनों से कोरोना काफी ठंडा पड़ गया था, हालांकि त्यौहारी सीजन के बीच एक बार फिर देश के कई हिस्सों में कोरोना ने अपनी रफ़्तार तेज कर ली है. इसे लेकर राज्य अपने-अपने स्तर पर प्रतिबंध और पाबंदी लगा रहे हैं. देश में मास्क को लेकर एक बार फिर से सख्ती बरती जा रही है और अलग-अलग स्थानों पर इसे लेकर जुर्मना भी भारी-भरकम वसूला जा रहा है.


दिल्ली में मास्क के बिना पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि 2 हजार रु तय की है. पंजाब ने भी मास्क की राशि 500 रु से बढ़ाकर 1 हजार रु करने का फ़ैसला लिया है. इसके साथ ही अन्य कई राज्यों में भी मास्क न पहनने को लेकर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तो मास्क न पहनने पर प्रशासन ने 5 हजार रु जुर्माने के रूप में वसूलने का ऐलान किया है. पहले कुल्लू में यह राशि 1 हजार रु थी, जबकि अब इसमें 5 गुना वृद्धि कर दी है, इसके तहत अब कुल में 5 हजार रु जुर्माना लगाया जाएगा.

कुल्लू जिला प्रशासन ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि, “प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है. आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों पर पहले 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 5000 रुपये किया जा सकता है.”

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति…

हिमाचल प्रदेश में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, हालांकि बीते कुछ दिनों में कई हिस्सों में स्थिति बिगड़ी है. हिमाचल में नए 938 केस के साथ कोरोना से संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार पहुंच गई है. हिमाचल में नए 466 मरीज स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 28 हाजरा 400 से अधिक हो गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नई मौतों के साथ मौत का कुल आंका 584 हो गया है.