Himachal Pradesh: चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पुलिस की गाड़ी, 6 पुलिसकर्मियों की मौत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 11, 2023

Chamba Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 11 अगस्त को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया हैं। पुलिसकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी गाड़ी तीसा बैरागढ़ मार्ग पर करवाई पुल के पास पहुंची। हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे। मृतकों में छह पुलिसकर्मी और एक गाड़ी का ड्राइवर शामिल है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तीसा के तरवाई में पहाड़ी से एक पत्थर सीधे चालक की गर्दन पर आकर गिरा।जिस वजह से ड्राइवर का संतुलन वहां से हटा और गाड़ी लड़खड़ा कर ढलान से बैरा नदी में जा गिरी। वहीं इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल है जिनकी हालत गंभीर हैं। मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश, हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन, कॉन्स्टेबल कमलजीत, सचिन और अभिषेक के रूप में हुई है। वाहन चालक का नाम चंदू राम बताया जा रहा है। वहीं हादसे में घायल पुलिस कर्मियों की पहचान कांस्टेबल अक्षय, लोकेश, सचिन हेड कांस्टेबल राजेंद्र के रूप में हुई है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है, कि जिला चंबा के तीसा बैरागढ़ मार्ग पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में कुछ पुलिसकर्मियों सहित आम नागरिक की मृत्यु और कुछ के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के प्रति स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। साथ ही साथ जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।