जानिए ऐसा क्या हैं शाहरुख़ खान के पास जो बाकि एक्टर्स के पास नहीं, खुद किंग खान ने किया खुलासा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 12, 2023

शाहरुख खान के लिए 2023 बेहद ही खास साल माना गया है। इस साल का आगाज हुआ था पठान से जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और अब बारी है जवान बनकर छाने की।अब लगातार शाहरुख अपने चाहने वालों से जुड़े हुए हैं सोमवार को एक बार फिर ask me anything सेशन के दौरान शाहरुख ने अपने फैंस से बातचीत की और उनके हर सवाल का जवाब अपने अलग अंदाज में दिया।

आपको बता दें सोमवार की शाम आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैंस ने कई मजेदार सवाल शाहरुख खान से पूछे थे। जिनमें से एक यूजर ने पूछा कि उनके पास ऐसा क्या है जो दूसरे एक्टर्स के पास नहीं है इस पर शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए सभी का दिल जीत लिया। शाहरुख ने जवाब में लिखा मेरे पास डीडीएलजे है, कुछ कुछ होता है, देवदास, चक दे इंडिया है, पठान है, ओम शांति ओम है,इसके बाद शाहरुख ने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।

 

इस दिन रिलीज होगी जवान

शाहरुख खान की साल की दूसरी बड़ी फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। पहले खबर थी कि इसे जून में रिलीज होना था पर कुछ कारण वर्ष अभी से सितंबर तक टाल दिया गया है। फिलहाल फैंस को किसी बात का इंतजार है तो वह है इस फिल्म के ट्रेलर का जो जल्द ही रिलीज होने वाला है आस्क मी एनीथिंग में फैंस के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने माना कि जल्द ही जवान का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा फिलहाल सोमवार की रात वह निर्देशक एटली के साथ फिल्म देखने का प्लान बना चुके हैं इसके बाद ही इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

Read More:Urfi Javed ने फिर उड़ाए लोगों के होश, पिज्जा से बचाई अपनी इज्जत, देखें वीडियो