असम की कमान संभालेंगे हेमंत बिस्वा शर्मा? आज होगा CM पद का फैसला!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 9, 2021

असम में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज यानी रविवार को होगी, जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. एक सप्ताह पहले स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन ने जीत हासिल की थी. यह बैठक दिन में 11 बजे शुरू होगी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बीजेपी के असम प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने विधायक दल की बैठक के इंतजाम के लिए शनिवार शाम विधानसभा का दौरा किया।गौर हो कि असम का मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हो सका है इसको तय करने के लिए सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा को शनिवार को दिल्ली बुलाया गया था.

ऐस कहा जा रहा है कि असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा होंगे, वैसे दोनों ही मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं वहीं सोनोवाल ने इससे पहले कहा था कि सरकार का गठन तय समय पर होगा हमारा अभी फोकस राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने करने में और लोगों की जान बचाने में है.