अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 5, 2023

देशभर ने बिन मौसम बरसात के कारण कई लोगो के लिए समस्या खड़ी हो गई है। पश्चिम उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर बारिश से तापमान काफी गिरा है। जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश से हालात खराब हुए है, हर जगह बस पानी भरा गया है।

यूपी में बादल छटे है जिससे धूप आने से बारिश से छुटकारा मिला है। जबकि दक्षिण भारत में जोरदार बारिश से टेंपरेचर काम कर दिया है। वहीं, इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग IMD ने देशभर के इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसात होने की चेतावनी दी है।

Also Read- Cannes Film Festival में अनुष्का करेंगी डेब्यू, फ्रांस के दूतावास ने शेयर की तस्वीर

भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम 19 डिग्री तापमान और ज्यादा से ज्यादा 34 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। राजधानी में आंशिक तौर पर बादलों के छाएं रहने के आसार है। वहीं, यहां पर 6 और 7 मई को गरज और आंधी के साथ बारिश की चेतावनी मिली है।

इन राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 7 से 9 मई में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है।

 तेज बारिश का अलर्ट

सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

इन प्रदेशों में भारी बारिश  

दक्षिण भारत कर्नाटक के साथ ही झारखंड, गुजरात, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, बिहार, लक्षद्वीप, और आंतरिक ओडिशा में कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी में मौसम ने जो उलट फेर लिया है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा में बिन मौसम बरसात से कई समस्याएं हो रही है।