त्योहारों के बीच बरपेगा तेज बारिश का कहर, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Mohit
Published:

नई दिल्‍ली: देश के कुछ राज्‍यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इनमें राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍य शामिल हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्‍ट्र समेत कुछ राज्‍यों में भी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में पश्चिमी यूपी, राजस्‍थान और हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है. इनमें हस्तिनापुर, खतौली, सकोती टांडा, दौराला, मुजफ्फरनगर, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, मेरठ, सियाना, कोटपुतली, देबाई, अनूपशहर, नरोरा, शिकारपुर, झज्‍जर, सफीदों, फारूकनगर शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्रों में 9 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है.

उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है. जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई है, जहां अब तक औसतन 98.89 प्रतिशत वार्षिक वर्षा हो चुकी है. मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर महाड में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.