देशभर के इन राज्यों में फिर बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 29, 2021
MP Weather Update

नई दिल्ली: देशभर में कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया था. लेकिन अब वापस बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं. दिल्‍ली और केरल समेत कई राज्‍यों में आज यानी रविवार को बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीप में 30 अगस्त तक वर्षा में तेजी आएगी. इसके बाद इसके कम होने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है जबकि कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश 31 अगस्त तक होगी.