देश में 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 8-12 फरवरी यानी पांच दिनों तक बारिश का नया दौर आने की सम्भावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में मौसम बदलने की भविष्यवाणी की है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम में 7 फरवरी को बारिश होगी। वहीं, 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके कारण 8-12 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने वाली है। अगले 24 घंटों के बाद उत्तर पश्चिमी भारत और महाराष्ट्र में मौसम बदलेगा और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। IMD ने अगले दो से तीन दिनों में पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों में बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
![भयंकर बारिश का अलर्ट! अगले 5 दिन इन राज्यों में खूब बरसेंगे मेघ, शीतलहर का भी सितम जारी 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-12.48.13-PM.jpeg)
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का मिजाज?
पिछले 24 घंटों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा में घना कोहरा देखने को मिला, वहीं उत्तराखंड में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है।
दिल्ली में कैसा है मौसम का हाल?
IMD ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्षों की तुलना में जनवरी में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया, लेकिन सर्दी का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है। IMD ने यह भी बताया कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।