नहीं बचेंगे हाथरस केस के हैवान, पीएम ने CM योगी से बात कर दिए ये निर्देश

Shivani Rathore
Published:

नई दिल्ली : हाथरस में दलित पीड़िता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसको लेकर  विपक्ष द्वारा योगी सरकार पर हमलावर हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी से बात की और इस घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि उन्होंने सीएम योगी से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की बात कही। जी हां, आपको बता दे कि हाथरस केस को लेकर सीएम योगी ने पीएम मोदी से हुई बातचीत को लेकर ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।” एक दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने इस मामले में SIT से जांच कराने की जानकारी दी।

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा कि, “हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।”

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के आदेश के बाद गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय SIT  टीम मामले की जांच करेगी जिसमे दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि योगी सरकार पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दे चुका है।