क्या भारत का सोशल मीडिया फेक न्यूज़ की सबसे बड़ी फैक्ट्री बन गया है

Akanksha
Published on:

अर्जुन राठौर

देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी की बेटी ने अपने पिता की झूठी खबर पर टिप्पणी करते हुए बड़ी गंभीर बात कह दी है उन्होंने कहा है कि क्या भारत का सोशल मीडिया फेक न्यूज़ की सबसे बड़ी फैक्ट्री बन गया है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर प्रणव मुखर्जी के बारे में गलत खबर चला दी गई थी और इसका खंडन उनकी बेटी ने ट्वीट करके दिया ।

विचारणीय बात यह है कि क्या वास्तव में भारत का सोशल मीडिया इतना अधिक गैर जिम्मेदार हो गया कि वह देश के बेहद सम्माननीय पूर्व राष्ट्रपति के बारे में इतनी अधिक गलत खबर को बगैर किसी प्रमाण के चला दे और वह खबर इस स्तर पर चला दी जाए कि उनकी बेटी को खुद खंडन करने के लिए आगे आना पड़े । प्रणव मुखर्जी की बेटी ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से देश की जनता के सामने यह सवाल भी रखा है सोशल मीडिया अगर फेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन गया है तो फिर उसकी विश्वसनीयता क्या बची है ? अखबारों की दुनिया से लोग सोशल मीडिया की तरफ लौटे लेकिन यहां तो उल्टा ही काम हो रहा है अखबारों में कम से कम इस कदर झूठ तो नहीं परोसा जाता था जो आजकल सोशल मीडिया पर हो रहा है ।लोग बगैर किसी प्रमाण की खबरों को इस तरह से आगे बढ़ाते हैं मानो जहां से वह खबर आई है वह पूरी तरह से सही है कोई भी उचित माध्यम से उस खबर की सत्यता को जानने का प्रयास नहीं करता।

यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आई खबरों के बाद भी लोग अन्य माध्यमों से उसको कंफर्म करना चाहते हैं ताकि उस पर यकीन किया जा सके याने सोशल मीडिया पूरी तरह से संदेह के कटघरे में खड़ा हो गया है और इसके पीछे वही लोग जिम्मेदार हैं जो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं प्रणब मुखर्जी की बेटी के इस ट्वीट को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या सचमुच सोशल मीडिया फेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन चुका है ?