Haryana News: मंत्री कंवरपाल का दावा- मनोहर लाल खट्‌टर फिर बनेंगे CM, शाम 5 बजे होगा शपथ ग्रहण

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 12, 2024

हरियाणा में मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब नए सीएम का सबको इंतज़ार है। बीजेपी के कुछ मंत्रियों द्वारा कहा जा रहा है कि मनोहर लाल खट्‌टर एक बार फिर प्रदेश के सीएम बन सकते है। माना जा रहा है कि सिर्फ मुख्यमंत्री की कैबिनेट में बदलाव होंगे बाकी सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ही रहेंगे।

हरियाणा के मंत्री कंवरपाल गुर्जर का यह दावा है कि मनोहर लाल खट्‌टर ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर है कि इस बार सीएम का चेहरा बदला जा सकता है और हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी नए सीएम हो सकते हैं।

‘सीएम ने दिया इस्तीफा’

सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा दिया है। यह भी खबर है कि इस बार प्रदेश में नया सीएम बनाया जा सकता है और मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते है। माना जा रहा है कि अब प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

‘BJP-JJP गठबंधन टूटा’

इसी बीच एक बड़ी कहबर यह भी है कि प्रदेश में भाजपा-जजपा का गठबंधन भी टूट चूका है। प्रदेश के हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। हमारे हिसाब से गठबंधन टूट गया है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी 10 की 10 सीटों पर चुनाव जीतेगी। गोपाल कांडा ने कहा कि पहले भी जजपा की कोई जरूरत नहीं थी।