हरियाणा : 13 किसानों पर सीएम खट्टर को मारने और दंगे के प्रयास में केस दर्ज, काले झंडे भी दिखाए थे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 23, 2020

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस द्वारा 13 किसानों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर की हत्या और दंगे के प्रयास के चलते केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इन सभी किसानों ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर का काफिला रोकने का प्रयास किया था और सीएम खट्टर को काले झंडे भी दिखाए गए थे. इतना ही नहीं सभी किसानों पर सीएम के काफिले पर लाठियां चलाने का भी आरोप है. हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में आज बड़ी कार्रवाई की है.


बता दें कि मंगलवार को जब सीएम खट्टर का काफिला अंबाला से गुजर रहा था, उस समय केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मनोहरलाल खट्टर के काफिले को निशाना बनाया था. जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री आगामी निकाय चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए अंबाला पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

हरियाणा पुलिस की किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. हरियाणा की कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने इस पर मनोहर सरकार को घेरा है. उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि, इससे सरकार की हताशा साफ़ देखी जा सकती है. जानकारी मिली है कि, अंबाला में ही 13 किसानों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है.

मुख्यमंत्री के काफिले पर लाठियां बरसाने और उसे रोकने के साथ ही किसानों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी भी की थी. पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि, कुछ किसानों ने काफिले की ओर बढ़ने की कोशिश की और कुछ समय के लिए रास्ता अवरुद्ध कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि, किसान किसी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते थे.

कांग्रेस ने जताया ऐतराज..

कुमारी शैलजा ने ऐतराज जताते हुए कहा कि, किसानों के ख़िलाफ़ हुई इस कार्रवाई से खट्टर सरकार ही हताशा साफ़ देखी जा सकती है. सरकार ने किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी सारी हदें पार कर दी है. लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है, हालांकि सरकार किसानों की आवाज दबा रही है और ऐसे में वे सड़क से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.