अनंतनाग में सुरक्षाबल ने ढेर किया एक आतंकी, मुठभेड़ जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 17, 2020
indian army in jammu kashmir

जम्मू कश्मीर में शनिवार सुबह से अनंतनाग के लारनू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबल साथ में इस मुठभेड़ को अंजाम दे रहे है। बताया जा रहा है कि अभी तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

शुक्रवार को भी बडगाम जिले के नागम चाडूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक यहाँ भी आतंकी हलचल हुई थी और हां करीब दो से तीन आतंकी घेरे में आ गए थे।

बुधवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया था और दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।

बता दे की सर्दी की वजह से यहाँ पर आतंकी हलचल बढ़ जाती है। लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह से हर हलचल में नज़र बना रखा है और ज़रा भी हलचल होने पर करवाई कर रहा है। शोपियां, बडगाम, श्रीनगर, कुलगाम समेत अन्य इलाकों में इस महीने में सुरक्षाबलों ने कई आतंकी को मौत के घाट उतारा है।