गुजरात : गोदाम में विस्फोट में हुई मौतों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में रसायन के एक गोदाम में विस्फोट में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, अधिकारी प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ”अहमदाबाद के गोदाम में आग लगने से जानमाल के नुकसान की खबर से मैं व्यथित हूं। मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं।”

बता दे कि, बुधवार को अहमदाबाद के पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित एक इमारत में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी है। वही, दमकल विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि, गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। घटना में 6 लोगों को बचाया गया है, जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।