‘टाउते’ से हुए नुकसान के लिए गुजरात को मिली 1000 करोड़ की मदद, PM ने किया एलान

Rishabh
Published on:

देश में अभी कोरोना से ही जंग जारी है, ऐसे में बीते दिन आया चक्रवात ‘टाउते’ ने कई राज्यों में तांडव मचाया है, इस चक्रवात ने महाराष्ट्र के साथ गुजरात में भी भारी नुकसान पहुंचाया है, ऐसे में गुजरात में इस चक्रवात से हुए नुकसान को देखते हुए PM मोदी ने राज्य में तुरंत राहत कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

इतना ही नहीं इस चक्रवात की वजह से गुजरात को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक अंतर-मंत्रालयीय दल को प्रदेश का दौरा करने के लिए भेजा जाएगा।

साथ ही आज बुधवार को पीएमओ द्वारा यह जानकारी भी दी गई है कि ‘देश में चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ की वजह से मरनेवाले परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।’

बता दें कि गुजरात के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान टाउते के कारण करीब 45 लोगों को मौत हो गई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने आज सुबह ही दी है, और यह बताया है कि इस चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित सौराष्ट्र क्षेत्र में करीब 15 लोगों जान गई है, साथ ही राज्य आपदा अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि भावनगर और गिर सोमनाथ तटीय जिलों में आठ लोगो की इस चक्रवात से मौत हुई है। ‘टाउते’ से गुजरात में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी पीएम मोदी ने की है जिसमे राज्य के सीएम भी मौजूद रहे है।