गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे को आया ब्रेन स्ट्रोक, अभी हालत स्थिर

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: May 1, 2023

रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के बेटे अनुज पटेल की ब्रेन स्ट्रोक के बाद सर्जरी हुई। वहीं, हॉस्पिटल से जानकारी मिली है कि अब उनकी हालत स्थिर है। हॉस्पिटल की ओर से यह जानकारी दी। अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के बेटे अनुज पटेल को ब्रेन स्ट्रोक को आज दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर के. डी. हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई।

Also read- अगर आपको भी सुबह उठते ही होता है सिर दर्द, जानें इसके पीछे का कारण

बता दें कि रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे को अचानक आज दोपहर 2 बज के 45 मिनट पर ब्रेन स्ट्रोक आया और उसके बाद अनुज पटेल को तुरंत के डी. हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। समय पर अस्पताल पहुंचने से अनुज की सर्जरी अच्छे से हो गई है। वहीं, उसके बाद अस्पताल की बुलेटिन के माध्यम से अनुज की हालत के बारे में जानकारी मिली। अभी उनकी हालत स्थिर है। वहीं, एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम अभी उनको मॉनिटर कर रही है।

Also read- कियारा आडवाणी का Upcoming फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से फर्स्ट लुक आया सामने, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही है धमाल